Jammu & Kashmir

जम्मू वेस्ट विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, पीड़ित परिवारों को राहत, नालों की सफाई और बुनियादी ढाँचे की बहाली का आश्वासन

जम्मू वेस्ट विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, पीड़ित परिवारों को राहत, नालों की सफाई और बुनियादी ढाँचे की बहाली का आश्वासन

जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू वेस्ट के विधायक अरविंद गुप्ता ने पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पट्टा चुंगी, कबीर बस्ती, दुर्गा लेन, वज़ीर लेन, कर्नल कॉलोनी और आनंद लेन का निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया। पट्टा चुंगी में मुख्य सिंचाई डिस्ट्रीब्यूटरी के अवरुद्ध होने से बाढ़ का पानी दुकानों में घुस गया था। विधायक ने तुरंत अवरोध हटवाकर आगे के नुकसान को रोका। वहीं, कबीर बस्ती, दुर्गा लेन, आनंद लेन, कर्नल कॉलोनी और वज़ीर लेन में नालों के उफान से घरों और निजी संपत्ति को लाखों रुपये का नुकसान पहुँचा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुप्ता ने प्रशासन को तुरंत नालों की सफाई करने और प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवज़ा व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता है कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को समय पर राहत और सहायता मिले। किसी भी निवासी को इस कठिन समय में असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। दौरे में पूर्व पार्षदों और मंडल अध्यक्षों सहित कई स्थानीय नेता भी उनके साथ मौजूद रहे, जिन्होंने राहत कार्यों में सहयोग दिया और प्रभावित परिवारों की समस्याएँ सुनीं।

गुप्ता ने आश्वासन दिया कि प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी होगी और जब तक पूरी तरह पुनर्वास नहीं हो जाता, सहायता जारी रहेगी। उन्होंने प्रशासन को नालों, सड़कों और आवश्यक ढाँचे की बहाली को प्राथमिकता देने को कहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top