West Bengal

ममता बनर्जी लिखेंगी संस्मरण, भारत के प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के अनुभवों का होगा जिक्र

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी जल्द ही अपना राजनीतिक संस्मरण जारी करने जा रही हैं। इस किताब में वे देश के विभिन्न प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करेंगी। किताब का विमोचन अगले वर्ष कोलकाता पुस्तक मेले में किया जाएगा।

मायो रोड, कोलकाता में आयोजित तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की स्थापना दिवस रैली में ममता ने कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्रियों को नजदीक से देखा है। अब मैं लिखूंगी कि कौन वास्तव में कैसा था। यह किताब पुस्तक मेले में प्रकाशित होगी।

ममता बनर्जी का राजनीतिक करियर चार दशक से अधिक का रहा है। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है। वे अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए शासन में भी केंद्रीय मंत्री रहीं। उन्होंने आठ बार केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाला और रेल, कोयला, महिला एवं बाल विकास जैसे अहम मंत्रालयों का जिम्मा निभाया।

तृणमूल कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह संस्मरण दिल्ली की सत्ता के गलियारों से जुड़ी अनसुनी कहानियों, अनुभवों और नेतृत्व शैली पर बेबाक टिप्पणियों से भरा होगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसमें ऐसे खुलासे हो सकते हैं, जो कई दलों के लिए असहज स्थिति पैदा कर दें।

ग्राम स्तर से राजनीतिक सफर शुरू करने वाली ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़कर 1998 में तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी। इसके बाद वे 1998 से 2006 तक भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए और 2009 से 2012 तक कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए-2 का हिस्सा रहीं। वर्तमान में वे लगातार लंबे समय से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाल रही हैं।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह किताब न सिर्फ एक संस्मरण होगी बल्कि 2026 के विधानसभा चुनाव और भविष्य में उनकी राष्ट्रीय राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का संदेश भी हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top