
रतलाम, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे, कोलकाता में 19 से 25 अगस्त, तक आयोजित 37वीं ऑल इंडिया रेलवे चेस टूर्नामेंट में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के हिमल गुसांई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
गुरूवार को यह जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि श्री गुसांई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रतलाम के स्टोर विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत हैं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन वर्ल्ड रेलवे चेस चैंपियनशिप हेतु भी किया गया है, जिसका आयोजन 6 से 10 अक्टूबर, तक फ्रांस में होगा।
श्री गुसांई की इस उपलब्धि ने न केवल रतलाम मंडल बल्कि संपूर्ण पश्चिम रेलवे को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार, सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अंकित सोमानी, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अमीर यादव, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक हरीश चांदवानी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
—————
(Udaipur Kiran) / शरद जोशी
