Jammu & Kashmir

सतीश शर्मा ने बीएसएफ कांस्टेबल राजीव नूनियां को श्रद्धांजलि अर्पित की

सतीश शर्मा ने बीएसएफ कांस्टेबल राजीव नूनियां को श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, युवा सेवा एवं खेल, तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सतीश शर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल राजीव नूनियां को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने 27 अगस्त को जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाढ़ के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।

जम्मू के पलौड़ा कैंप स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में मंत्री ने शहीद के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की और वीर सैनिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

इस अवसर पर बोलते हुए सतीश शर्मा ने कहा कि कांस्टेबल राजीव नूनियां ने विपरीत परिस्थितियों में अनुकरणीय साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। सीमा की सुरक्षा और राष्ट्र की सेवा में उनका सर्वोच्च बलिदान हमारी सामूहिक स्मृति में सदैव अंकित रहेगा। उन्होंने बल की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखा और राष्ट्र उनकी वीरता का ऋणी रहेगा।

मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल नूनियां का बलिदान जम्मू-कश्मीर और देश के युवाओं को कर्तव्य, साहस और देशभक्ति के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, नागरिक प्रशासन और नागरिक समाज के सदस्य भी शहीद को श्रद्धांजलि देने में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top