Jammu & Kashmir

कृषि निदेशक जम्मू ने फसल नुकसान के संबंध में बीमा कंपनियों के साथ बैठक की

जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृषि निदेशक जम्मू अनिल गुप्ता ने आज लगातार बारिश के कारण फसल नुकसान और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत इसके समय पर निवारण के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीमा कंपनियों के राज्य प्रमुखों के साथ एक बैठक बुलाई।

बैठक का मुख्य एजेंडा हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण फसल नुकसान की सूचनाओं के पंजीकरण पर चर्चा करना था। कृषि निदेशक जम्मू ने विभाग को किसानों को पीएमएफबीवाई के अंतर्गत टोल-फ्री नंबर 14447 या व्हाट्सएप नंबर 7065514447 पर अपनी फसल हानि की सूचना दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि योजना के तहत समय पर मुआवजा प्रदान किया जा सके।

कृषि निदेशक ने बीमा कंपनियों को प्रभावित क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों को तैनात करने और पंचायत स्तर पर कृषि अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया ताकि फसल हानि की सूचना के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और जमीनी स्तर पर फसल क्षति का आकलन किया जा सके।

कृषि निदेशक ने कहा हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से कई इलाकों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मैं इस कठिन समय में हमारे कृषक समुदाय के समक्ष आ रही कठिनाइयों के प्रति गहरी सहानुभूति रखता हूँ।

कृषि विभाग प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं सभी किसानों से आग्रह करता हूँ कि वे तुरंत पीएमएफबीवाई के तहत टोल-फ्री नंबर पर पंजीकरण कराएँ और अपनी फसल के नुकसान की सूचना दें, ताकि फसल बीमा योजना के तहत समय पर मुआवज़ा और लाभ आप तक पहुँच सकें। आपका सहयोग हमें शीघ्र निवारण सुनिश्चित करने और आपकी आजीविका की रक्षा करने में मदद करेगा।

बीमा कंपनियों ने कृषक समुदाय को पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया और दावों का त्वरित निपटान और किसानों को समय पर राहत सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top