Madhya Pradesh

मंदसौर : पशुपतिनाथ मंदिर के पास शिवना नदी में गिरा ई रिक्शा, सुभी सुरक्षित

शिवना में गिरा ई रिक्क्षा

मंदसौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के पास गुरूवार को शिवना नदी में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा गिर गया। घटना कोर्ट रोड से पशुपतिनाथ जाने वाले रास्ते पर हुई। रिक्शा में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र भास्कर एवं थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिंह राठौर को तत्काल मौके पर भेजा गया। उक्त बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ई रिक्शा चालक से संपर्क स्थापित कर क्रेन की मदद से नदी में गिरे इलेक्ट्रिक रिक्शा को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। उक्त दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top