Bihar

आतंकवादियो के बिहार प्रवेश की सूचना पर सीमा पर बढी चौकसी

सीमा पर जांच करते एसएसबी के जवान

पूर्वी चंपारण,28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मूड में हैं। तीनों आतंकियों का फोटो एवं पासपोर्ट तथा नाम सार्वजनिक किया गया है।

सूचना मिलने के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा समेत पूरे सीमावर्ती इलाके में खुफिया एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं, वहीं सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान सघन जांच अभियान में जुटी है। सिर्फ मुख्य मार्ग ही नहीं, बल्कि नेपाल से जुड़े पगडंडियों और छोटे रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त जवानो की भी तैनाती कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसी की ओर से दी जानकारी के आधार पर जैश-ए मोहम्मद के जिन तीन आतंकियों की खोज की जा रही है, उनमें रावलपिंडी पाकिस्तान का निवासी हसनैन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन एवं बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top