Haryana

पानीपत में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पानीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस की टीम ने बिशन स्वरूप कॉलोनी निवासी युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रूपये की धोखाधड़ी करने मामले में फरार चल रहे गिरोह के तीसरे आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लाई। इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दो साथी आरोपियों आर्य नगर निवासी रविंद्र व करनाल के सिंगोह गांव निवासी जितेंद्र के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है।

इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके दो आरोपियों रविंद्र व जितेंद्र ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी प्रभजोत के साथ मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए प्रभजोत के अंबाला स्थित ऑफिस में बैठकर ठगी की साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी रविंद्र व जितेंद्र के कब्जे से ठगी की नकदी में से बचे एक लाख रूपए व फर्जी दस्तावेज बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रभजोत की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी प्रभजोत को वीरवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने से साथ ही उसके हिस्से में ठगी की नगदी बरामद करने का प्रयास करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top