सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर थाना पुलिस ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी
तथा मारपीट की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
आरोपी की पहचान सौरभ निवासी पलवल, हाल शेखपुरा जिला सोनीपत के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल 2025 को एक नाबालिग लड़की ने शिकायत
दर्ज कराई थी कि आरोपी सौरभ और उसके दो साथी घर में घुस आए। उन्होंने लड़की से गलत
हरकत करने की कोशिश की तथा उसकी मां से छेड़खानी की। शोर मचाने पर लड़की के पिता पहुंचे
तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीनों ने परिवार के साथ मारपीट की
और महिला व नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की।
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो
अधिनियम की धाराओं के तहत गन्नौर थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने नियमानुसार
कार्रवाई करते हुए महिला व नाबालिग के न्यायालय में बयान दर्ज करवाए तथा काउंसलिंग
कराई। घटना में शामिल दो अपचारी बालकों को पहले ही अभिरक्षा में लिया जा चुका है। जांच
टीम की महिला उपनिरीक्षक मनीषा ने तीसरे आरोपी सौरभ को भी दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय
में पेश कर आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
