
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले
की गोहाना पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों
को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में
भेज दिया गया। पहली
घटना में थाना शहर गोहाना पुलिस ने ट्रक की दो बैटरियां चोरी करने के मामले में आरोपी
बिंदर निवासी गढ़ी सराये नामदार खां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरीशुदा
दोनों बैटरियां बरामद की।
आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया। दूसरी
घटना में थाना सदर गोहाना पुलिस ने युवक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात में शामिल आशीष
व मोहन उर्फ मोहना निवासी गांव बिचपड़ी को दबोच लिया। घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर
प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि रास्ते में आरोपियों
ने उसका मोबाइल छीना था, जिसे मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर चालक की मदद से वापस ले लिया
गया। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत के आदेश अनुसार जेल
भेज दिया। दोनों मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी व छीना-झपटी की घटनाओं
पर नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
