पानीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने जीटी रोड पर चैकिंग के दौरान एक कैंटर से 14 गाय बरामद की है। गायों को कैंटर में भूखा, प्यासा ठूस ठूस कर भरा था और बॉडी को तिरपाल से ढका हुआ था। बरामद की सभी गायों को बरसत रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में भेज दिया गया। आरोपी कैंटर चालक व परिचाल के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में पशु क्रूरता व गौ संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि बाबरपुर ट्रैफिक थाना पुलिस की टीम बुधवार रात को नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के जीटी रोड पर थाना के सामने चालान कर रही थी।
इसी दौरान करनाल की और से पहली लाइन में एक कैंटर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसके चालक को इशारा कर केंटर को साइड में रूकवाया। कैंटर की बॉडी तिरपाल से ढकी हुई थी, अंदर से पशुओं के रांभने की आवाज व मूत्र की गंध आ रही थी। पूछने पर कैंटर चालक व परिचालक ने बताया कैंटर में डेयरी के लिए गाय लोढ हैं।
पुलिस टीम ने कैंटर बॉडी से तिरपाल हटवाकर देखा 14 गाय मिली। जिनकों बिना पानी व चारा के क्रुरता से ठूस ठूस कर भरा हुआ था। पूछताछ में केंटर चालक व परिचालक ने अपनी पहचान आंध्र प्रदेश निवासी प्रवीन व राजे शेखर के रूप में बताई। केंटर से बरामद सभी गायों को बरसत रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में छोड़ा गया। और थाना सेक्टर 13/17 में पशु क्रुरता अधिनियम व गौ संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी कैंटर चालक व परिचालक को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
