Haryana

सोनीपत: दो अलग घटनाओं में तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

सोनीपत: अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार युवक

सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में

पेश कर जेल भेज दिया। पहली घटना में क्राइम यूनिट वेस्ट की टीम ने कार्रवाई करते

हुए जिवेश निवासी मोहल्ला कलां बड़ी मस्जिद, सोनीपत को अवैध पिस्तौल और कारतूस सहित

काबू किया।

गश्त के दौरान खुफिया सूचना पर पुलिस ने जिवेश को खिजर मकबरा जटवाड़ा जोहड़

रास्ते से पकड़ा। तलाशी में 315 बोर का देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को यह हथियार कनिष्क उर्फ कन्नु निवासी सोनीपत ने उपलब्ध

कराया था। दोनों को गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में

अदालत के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी घटना में क्राइम यूनिट गोहाना की टीम ने गश्त के दौरान

खुफिया जानकारी पर दीपक उर्फ लाला निवासी गांव शामड़ी, सोनीपत को काबू किया। आरोपी

को चिड़ाना-शामड़ी रोड पर ए-वन ईंट भट्ठा के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उसकी पैंट

से 315 बोर का देशी पिस्तौल और उसमें लोडेड कारतूस बरामद हुआ।

आरोपी कोई लाइसेंस पेश

नहीं कर सका। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश

किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध

हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी स्थिति

में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top