
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता
पखवाड़ा के अंतर्गत बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता का गुरुवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम
की अध्यक्षता संस्थान के प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी विक्रम सिंह ने की।
प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेड्स के शिक्षुओं ने भाग लेते हुए अपने-अपने नवीन और व्यावहारिक
बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता कौशल, रचनात्मक
सोच और रोजगार सृजन की भावना को बढ़ावा देना था। प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने कहा कि कौशल
विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार 22 अगस्त से 4 सितंबर तक संस्थान
में उद्यमिता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि दृढ़ संकल्प,
आत्मविश्वास और नवीन सोच के साथ आगे बढ़ने पर वे न केवल स्वयं के लिए, बल्कि हजारों
अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं
से उद्यमिता को जीवन का लक्ष्य बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का
आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें रोजगार सृजनकर्ता बनने की प्रेरणा विकसित होती है। प्रतियोगिता
में रोहिनी ने प्रथम स्थान, जय ने द्वितीय स्थान और अभिजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य हरेन्द्र जावा, एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण,
वर्ग अनुदेशक सुरेश ढांडा सहित संस्थान का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित
रहे। इस अवसर पर सभी विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया और उद्यमिता की दिशा में निरंतर
प्रयास करने का संदेश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
