HEADLINES

कांग्रेस ने किया देश की हर मां-बहन का अपमान : आठवले

रामदास आठवले

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि कांग्रेस की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग एक अक्षम्य अपराध है।

आठवले ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारतीय राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई थी। कांग्रेस के मंच से खुलेआम गाली-गलौज से यह बात साबित हो गई है कि सत्ता से दूर रहने की हताशा में कांग्रेसी नेता अब मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गये हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के मंच से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को अपशब्द कहने की घटना बहुत ही शर्मनाक है और इस घृणित टिप्पणी ने देश की हर मां-बेटी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली पार्टी और नेता का कभी समर्थन नहीं करेगा।

केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि ये घटना एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी की निरन्तर बढ़ती लोकप्रियता से हताश हो चुकी कांग्रेस की खोखली मानसिकता व चरम निराशा को प्रमाणित किया है। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित व अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस का “पारिवारिक संस्कार” है।

उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान और संस्कृति की पावन भूमि है। बिहार की जनता गाली-गलौज की राजनीति कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसा करने वालों को वोट की चोट से करारा जवाब देगी। मुझे विश्वास है, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की धरती से कांग्रेस और उसके साथी दलों का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top