CRIME

छात्रा का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर फोटो डालने का आरोप

नाबालिक छात्रा की सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर मार्फड वीडियो और फोटो डालने का आरोप

गौतमबुद्ध नगर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी की अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल बनाया तथा उसे पर फेक फोटो और वीडियो अपलोड करके उसे बदनाम कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जो की एक स्कूल में पढ़ती है, उसकी सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अकाउंट बनाया। बिना उसकी जानकारी और सहमति के उसका फेक अश्लील वीडियो तथा तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस घटना से उनकी बेटी और उनके परिवार के लोग मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top