
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई
करते हुए गुरुवार को ईएसआईसी डिस्पेंसरी में कार्यरत सेंट्रल मैनेजर को रिश्वत लेते
हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी मजदूरों को दुर्घटना के दौरान मिलने वाले मुआवजे
की मंजूरी दिलाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, सोनीपत राठधाना मोड़ के पास स्थित ईएसआईसी
डिस्पेंसरी के मैनेजर विनोद ने ठेकेदार से कुल 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
इसमें से पांच हजार रुपये पहले ही एडवांस ले चुका था। शेष 11 हजार रुपये लेते समय एसीबी
की टीम ने उसे राई में स्थित एक कार्यालय से पकड़ लिया।
यह कार्रवाई ठेकेदार सागर की शिकायत पर हुई। सागर राई औद्योगिक
क्षेत्र की फैक्ट्रियों में मजदूर उपलब्ध कराता है। इसी दौरान उसकी टीम के दो मजदूर
मशीनों पर काम करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। हादसे के बाद मुआवजा मंजूर कराने
के लिए मैनेजर विनोद ने पैसों की मांग की। ठेकेदार ने इसकी सूचना एसीबी को दी और फिर
जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा गया।
गिरफ्तार मैनेजर विनोद सोनीपत का ही रहने वाला है। तीन महीने
पहले ही उसका फरीदाबाद से सोनीपत ट्रांसफर हुआ था। फिलहाल एसीबी आरोपी को कोर्ट में
पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ
भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
