पानीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत थाना तहसील कैंप पुलिस ने पीवीआर के पीछे गली में स्थित आइडेंटिफाई डिलीवरी प्लस कोरियर कंपनी की ब्रांच में चोरी करने वाले दो आरोपियों को बुधवार शाम को पुराना बस अड्डे के नजदीक फ्लाई ओवर पूल के नीचे से गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार रात को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक पुराना बस अड्डे के नजदीक फ्लाई ओवर पूल के नीचे घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपनी पहचान अरसद निवासी हड़ताड़ी व रविंद्र निवासी बिन्धल सोनीपत के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर बरसत रोड पर पीवीआर के पीछे एक कंपनी के ऑफिस से 83 हजार रूपए की नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अरसद ने बताया वह उक्त कोरियर कंपनी में काम करता था। साथी आरोपी रविंद्र नशा करने का आदी है, और नशे के पूर्ति के लिए उससे पैसे मांगता था। पैसों के लिए उसने व रंविद्र ने मिलकर कोरियर कंपनी में ही चोरी करने की साजिश रची। 31 मई की देर रात उन दोनों ने मिलकर पीवीआर के पीछे गली में स्थित ब्रांच के शटर का ताला तोड़कर अंदर से तिजाेरी चोरी की। रास्ते में तिजाेरी का ताला तोड़कर उसमे मिले 80 हजार रूपए निकाल लिए और तिजाेरी को नहर में फेंक दिया था। गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
