
नाहन, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमाैर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जाखना से शारली मानपुर सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। इस सड़क की बदहाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क की असलियत साफ नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, गहरे गड्ढे और धंसान की वजह से इस रास्ते से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस सड़क से जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ रहा है। खास बात यह है कि यह सड़क राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के क्षेत्र की पंचायत से जुड़ी हुई है, लेकिन फिर भी हालत सुधारने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
वीडियो में ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग पूरी तरह से सोया हुआ है और कोई अधिकारी यहां की हालत जानने तक नहीं आ रहा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे मजबूर होकर सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, काम शुरू नहीं हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
