HimachalPradesh

कांगड़ा में बारिश से 30 स्कूलों को नुकसान, बड़ा भंगाल में दो स्कूल बहे

धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में भारी बारिश से 30 स्कूलों को भी नुकसान हुआ है। जिनमे से कबायली क्षेत्र बड़ा भंगाल में रावी नदी में आई बाढ़ से दो स्कूल बह गए हैं। जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले प्राईमरी, माध्यमिक और हाई स्कूलों की संपत्ति को भारी बरसात से 60 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है। इतना ही नहीं जिला के दो स्कूल बैजनाथ ब्लॉक के तहत बड़ा भंगाल में आई बाढ़ से प्राईमरी व हाई स्कूल पूरी तरह से बह गए हैं। जिसमें अब अन्य स्थान पर कक्षाओं को लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही सुधेड़ प्राईमरी स्कूल में भी धंस रही जमीन से खतरे को देखते हुए एक निजी खाली सुरक्षित मकान में कक्षाएं चलाने की व्यवस्था की गई है।

जिला कांगड़ा में अब तक 30 से अधिक स्कूलों में बरसात से 60 लाख रुपए तक का नुक्सान हो चुका है। जिसमें बरसात से दर्जनों डंगें, चारदीवारी, मैदान गिरने व स्कूलों में पानी आने के मामले सामने आए हैं। उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा के उप-निदेशक अजय सिंह सम्बयाल ने बताया कि स्कूलों में बरसात से 60 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार व डीडीएमए कांगड़ा को भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल में जिला के दो के बह जाने से अन्य भवन में कक्षाएं चलाने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top