HimachalPradesh

भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने सरकार पर आपदा राहत कार्यों में लापरवाही का लगाया आराेप

ऊना, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऊना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश सरकार पर बरसात से हुई भारी तबाही के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बरसाती सीजन में प्रदेशभर में भारी त्रासदी सामने आई है, जिसमें लोगों का जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई प्रभावित परिवारों तक अभी तक सरकारी मदद नहीं पहुंच पाई है। सत्ती ने आरोप लगाया कि सरकार के नुमाइंदे और बड़े अधिकारी राहत और पुनर्वास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के बजाय जिम्मेदारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर थोपकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा अमला आपदा के समय पीड़ितों के साथ खड़ा होने की बजाय औपचारिकता निभाता हुआ नजर आ रहा है। विधायक ने कहा कि जिन परिवारों तक सरकारी तंत्र पहुंचा भी है, वहां भी राहत के नाम पर मजाक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बाढ़ और भूस्खलन में 5 से 6 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार की ओर से मात्र 500 रुपये, 700 रुपये या अधिकतम 2000 रुपये तक की मदद दी गई है। सत्ती ने कहा कि यह राहत कम और पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस आपदा को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि वे अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top