Haryana

हिसार : सीएम फ्लाइंग टीम ने कई गांवों में निरीक्षण करके जांच विकास कार्य

अग्रोहा ब्लॉक के गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण करती सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना व टीम।
अग्रोहा ब्लॉक के गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण करती सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना व टीम।

अग्रोहा ब्लॉक में विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर की कार्रवाई अधिकारियों से रिकॉर्ड लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके पर जाकर किया निरीक्षणहिसार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के अग्रोहा ब्लॉक में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा करवाए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। इस दौरान टीम ने नंगथला, कुलेरी, किरमारा, अग्रोहा, मीरपुर, कनोह, लांधड़ी सहित कई गांवों में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से पूरा रिकॉर्ड तलब किया।जानकारी के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा सीएम फ्लाइंग को शिकायत दी गई थी कि ब्लॉक के कई गांवों में पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी की गई है और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। शिकायत के आधार पर टीम ने आज औचक निरीक्षण करते हुए कई परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति की जांच की।शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गांव नंगथला की ढाणियों तक जाने वाले चार पक्के रास्तों के निर्माण में अनियमितताएं हुई हैं, किरमारा गांव में ढाणी तक पक्का रास्ता बनाने में नियमों का उल्लंघन हुआ, अग्रोहा पीएचसी के पार्क निर्माण व मीरपुर में गंदे पानी की निकासी के नाले में गड़बड़ी बरती गई, कुलेरी गांव में नियमों के विपरीत मंदिर की पेंटिंग व मॉडल पाउंड निर्माण में अनियमितता की गई, कनोह गांव में रास्ते के निर्माण कार्य में भी गड़बड़ी की बात सामने आई है। इसके अलावा, मनरेगा के तहत अग्रोहा, किरमारा व लांधड़ी गांवों में बनाए गए खेल स्टेडियमों के निर्माण कार्यों में भी गड़बड़ी बरतने की शिकायत दर्ज हुई है।सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने गुरुवार काे मौके पर पहुंचकर सभी विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच पूरी सावधानी से की जा रही है और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और प्रशासनिक हलकों में भी इस कार्रवाई की चर्चा बनी हुई है। जांच टीम में एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल विजय, अकाउंटेंट कुलदीप और राजस्व विभाग के पटवारी भी शामिल रहे। इस मौके पर अग्रोहा ब्लॉक के कई गांवों के सरपंच व ब्लॉक समिति सदस्य भी पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top