Bihar

टाउन हॉल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण

अररिया फोटो:सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण

अररिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार अररिया टाॅउन हाल में सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विधानसभावार प्रशिक्षण के प्रथम दिन पहले पाली में अररिया एवं रानीगंज तथा द्वितीय पाली में जाकीहाट एवं सिकटी विधानसभा से संबंधित 260 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व, चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं ईवीएम की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया श्री वसीम अहमद, वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहता जिला लोक शिकायत निवारण अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि किसी भी चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। साथ ही समय-समय पर प्राप्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों पर पर सभी मतदाताओं हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं कराने एवं भेद्यता मानचित्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना है और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना है। मौक पर संबंधित पदाधिकारी सहित सभी मास्टर प्रशिक्षक, संबंधित विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top