Uttar Pradesh

आदि विशेश्वर वार्ड में स्वच्छता, जनसंपर्क, वृक्षारोपण कर विधायक डॉ नीलकंठ ने लगाई चौपाल

लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ

वाराणसी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में दक्षिणी विधानसभा के वार्डों के प्रवास कार्यक्रम में 40वें दिन गुरुवार को विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आदि विशेश्वर वार्ड में स्वच्छता, जनसंपर्क, वृक्षारोपण के बाद चौपाल लगाई। उन्हाेंने जनसंपर्क एवं चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्या एवं सुझाव पर ध्यान दें और कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराना है। वार्ड में निधि से लगाए गए दोनों मिनी नलकूप के नए सप्लाई पाइप को शीघ्रता से लगाया जाए। सभी गालियों में पीसीसी करके पटिया दुरुस्त कराएं।

आदि विशेश्वर वार्ड में निधि से लगे चार वाटर कूलर के कार्यों का लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा कि दक्षिणी विधानसभा में 20 जुलाई से दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक नियमित चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के क्रम में आज आदि विशेश्वर वार्ड में रहा। नीचीबाग़ पर बन रहे दोनों शौचालय को समय से पूर्ण करने का अधिकारियों को कहा है। मैदागिन से गोदौलिया तक सड़क के दोनों तरफ़ पटरी के दुरुस्तीकरण एवं सुंदरीकरण के कार्यों के लिए भी कहा गया है।

इस दौरान विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्र में दुकानदारों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने की अपील की। विधायक ने कहा कि अपने दुकान पर स्वदेशी माल बिक्री को रखिए। पूरी तरह से बाजार कुछ स्वदेशी बना दीजिए दुकानों के बाहर स्वदेशी सामान की बिक्री का बोर्ड लगाइए। ग्राहकों से स्वदेशी खरीदने का आग्रह करिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top