Haryana

हिसार : बरसाती पानी से खेतों में खड़ी फसलें बर्बादी के कगार पर : दलबीर किरमारा

आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा।

सरकार एवं प्रशासन के प्रबंध न होने की वजह से आई फसल खराब होने की नौबतकिसानों के प्रति सरकार का हमेशा रहा नकारात्मक रवैया, आंदोलन को किया जाता बदनामहिसार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने राज्य सरकार एवं प्रशासन से मांग की है कि विभिन्न क्षेत्रों में हाल ही में हुई तेज बरसात से हुए जलभराव का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के कई गांवों में फसलें डूबी पड़ी है जो बर्बादी की कगार पर है और फिलहाल सरकार व प्रशासन का ऐसा कोई प्रबंध नजर नहीं आ रहा कि फसलों को बचाया जा सके।दलबीर किरमारा ने गुरुवार काे कहा कि हाल ही में ​हुई बरसात ने इस स्थिति को और विकट बना दिया है। कुछ दिन पहले हुई बरसात का पानी भी खेतों से नहीं सूखा था कि अब फिर से हुई बरसात की वजह से खेतों में कई-कई फुट पानी खड़ा है। कई गांवों में सेम की स्थिति भी बन चुकी है लेकिन बड़े-बड़े दावों के बावजूद सरकार व प्रशासन किसानों की फसलें बचाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर पाए। सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के इसी रवैये के चलते फसलें पानी में डूबकर बर्बादी के कगार पर है और किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन को चाहिए कि अब भी यदि वे युद्धस्तर पर प्रयास करे तो शत-प्रतिशत फसल ना सही, कुछ प्रतिशत फसल को खराब होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने मांग की कि किसानों को मुआवजा देने के लिए बनाया गया पोर्टल खोला जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।दलबीर किरमारा ने आरोप लगाया कि सरकार एवं प्रशासन का रवैया किसान वर्ग के प्रति हमेशा बेरूखा व नकारात्मक रहा है। समय पर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता और परेशान किसान जब आंदोलन करता है तो तरह-तरह के आरोप लगाकर किसानों को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसान की धन उसकी फसल ही है जो हर समय खुले आसमान के नीचे रहती है और सर्दी, गर्मी, बरसात उसके इस धन पर तलवार लटकी रहती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top