
-राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप
प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप में प्रयागराज के अभिनव गुप्ता और अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा, लखनऊ के गौतम सिंह, शिकोहाबाद प्रतीक चौधरी और वाराणसी के कबीर करुणिक ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।
पीसीएसए सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि बैज बॉल स्नूकर अकादमी में गुरुवार को चौथे दिन प्रयागराज के अभिनव गुप्ता ने प्रयागराज के ही अभिषेक कुमार के खिलाफ 4-1 से मुकाबला जीता। अभिषेक कुमार ने तेज खेल दिखाते हुए पहले फ्रेम 46-12 से जीता। इसके बाद अभिनव गुप्ता ने एकाग्रता दिखाई और अगले चारों फ्रेम उन्होंने 46-12, 34-22, 39-26 और 46-6 से जीता अपने नाम करते हुए मुकाबला 4-1 से जीत लिया।
अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने लखनऊ के अमान खान को 4-0 से हराया। अदीब ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका न देते हुए 48-17, 32-6, 41-28 और 25-16 से चारों फ्रेम जीतते हुए मुकाबले को एकतरफा बनाकर जीत हासिल की।
लखनऊ के गौतम सिंह ने वाराणसी के पुनीत तुलसियान को 4-0 से पराजित किया। गौतम ने पहले फ्रेम 49-12 से जीता इसके बाद 51-11, 46-13 और 47-15 से अगले तीन फ्रेम अपने नाम करते हुए मुकाबला 4-0 से जीत लिया। तुषार तिलारा (लखनऊ) और प्रतीक चौधरी (शिकोहाबाद) के बीच हुए मुकाबले में प्रतीक ने पहले तीन फ्रेम में तुषार को कोई मौका नहीं दिया। चौथे फ्रेम में तुषार लगभग फ्रेम से बाहर हो ही गए थे, लेकिन तुषार ने कुछ अच्छे स्नूकर लगाए और फ़ाउल से 32 अंक हासिल करके फ्रेम में वापसी की। प्रतीक ने पहला फ्रेम 46-8, 39-24, 56-10 और 68-48 से जीतकर तुषार को 4-0 से हराया।
वाराणसी के कबीर करुणिक और कानपुर के ओवैस वारसी के बीच ओवैश ने पहला फ्रेम 39-36 से जीता, कबीर ने बेहतरीन वापसी करते हुए 49-46 और 35-24 से अगले दोनों फ्रेम अपने नाम किये। चौथे फ्रेम के अंत में ओवैस ने कुछ बेहतरीन लॉन्ग पोटिंग का प्रदर्शन करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। पांचवें फ्रेम के निर्णायक ब्लैक बॉल में ओवैस वारसी ने फाउल किया, जिससे कबीर करुणिक को 3-2 की बढ़त मिल गई। कबीर ने ओवैस वारसी को 4-2 से हराया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
