Bihar

गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी भेजे गए जेल

राजस्वकर्मी को जेल ले जाती पुलिस

भागलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । घूस लेते पकड़े गए खगड़िया अलौली अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को गुरुवार को भागलपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी को भी इस तरह का मामला पता चले तो तुरंत निगरानी विभाग को सूचना दें और भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग का साथ दें।

उल्लेखनीय है कि खगड़िया में निगरानी विभाग ने अलौली अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को दाखिल-खारिज के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। परिवादी ने पहले 1 लाख की मांग की शिकायत की थी। बाद में सौदा 20 हजार पर तय हुआ। इसके बाद निगरानी टीम ने हेलना पुल के पास जाल बिछाकर सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top