Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रैक्टर चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, शत-प्रतिशत मशरुका बरामद

छह सदस्य गिरफ्तार,शतप्रतिशत मशरुका बरामद

राजगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले की शहर ब्यावरा व मलावर थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए विगत माह में क्षेत्र से हुए दो ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार सदस्य अभी फरार बताए गए है। पुलिस ने चोरी गए दोनों ट्रेक्टर बरामद किए है, जिनकी कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 21 फरवरी 2025 को फरियादी सुरेश यादव ने शहर ब्यावरा थाना में शिकायत दर्ज की। 31 जुलाई 2024 को अज्ञात बदमाश स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 बी 5624 चोरी कर ले गए। वहीं 1 अगस्त को प्रहलाद सिंह यादव ने मलावर थाना में शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश फार्मा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 के 0804 चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान एएसपी केएल.बंजारे, नरसिंहगढ़ एसडीओपी आईपीएस मिनी शुक्ला और ब्यावरा एसडीओपी प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने सीसीटीव्ही. फुटेज व मुखबिर की सूचना पर उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य जगह लगभग एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें गिरोह का मास्टरमांइड गुड्या उर्फ राजेन्द्र (45)पुत्र मिश्रीलाल मीणा निवासी रतौधना थाना चाचैड़ा, संदीप (20)पुत्र प्रेमसिंह लववंशी निवासी बेरयिाखेड़ी थाना सुठालिया, अभिषेक (20)पुत्र बनेसिंह मीणा निवासी बेरयिाखेड़ी, गोपाल(19)पुत्र तखतसिंह गुर्जर निवासी आगरी थाना मलावर, अनिल(20)पुत्र कंवरलाल लववंशी निवासी तलावड़ा थाना मलावर, दीपक (24) पुत्र गोरेलाल निवासी तरेनी मलावर शामिल है।

वहीं गिरोह के चार सदस्य अभी भी फरार है, जिनमें इलियास पुत्र रोशन निवासी डींग राजस्थान, भगवानसिंह लववंशी निवासी तलावड़ा थाना मलावर, रवि बैरागी निवासी ककरुआ थाना चाचैड़ा और शेखर कुशवाह रतौधना थाना चाचैड़ा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी गए दोनों ट्रेक्टर बरामद किए है, जिनकी कुल कीमत 16 लाख रुपए है। पूछताछ पर बताया कि यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रीय है, जिसका मास्टरमांइड गुड्या उर्फ राजेन्द्र मीणा है, रेकी कर चोरी करते और उन्हें मेवात (राजस्थान,हरियाणा) क्षेत्र में बेचते थे। कार्रवाई के दौरान शहर ब्यावरा थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़, मलावर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह राजपूत, एसआई जगदीश गोयल, एएसआई मनोहर साहू, प्रआर.उमेश शर्मा, देवी सिंह, विनोद यादव, आर.मनजीत, मुकेश, जयप्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top