HimachalPradesh

कैंचीमोड़ पर धंसा हाईवे: रात को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को डराकर रख दिया

कैंचीमोड़ पंडोह के पास धंसा हाईवे।

मंडी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास जहां हाईवे धंस गया है वहां रात को मूसलाधार बारिश हुई है। पंडोह और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आधी रात को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को डराकर रख दिया। कैंची मोड़ के साथ लगते दयोड़ गांव के लोगों ने बताया कि आधी रात को बारिश का तांडव देखकर वो सहम गए थे।

रात को हुई मूसलाधार बारिश के बीच हाईवे गुजर रहे वाहनों में से तीन वाहन जगह-जगह गिरे मलबों की चपेट में आ गए। एक वाहन चालक मलबे से बचने के लिए गाड़ी को बैक करते समय नाली में जा घुसा। हालांकि तीनों वाहनों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है और लोग भी सुरक्षित हैं। वाहन चालकों ने बताया कि यह मंजर भयानक था और उन्होंने भागकर अपनी जानें बचाई हैं। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि कैंची मोड़ के पास जहां हाईवे धंसा है वहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे को हटाने के बाद यहां अस्थाई मार्ग बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। यहां प्रशासन और एनएचएआई की टीमें आकर स्थिति का आकलन करने के बाद ही यह तय कर पाएंगी कि हाईवे को किस तरह से बहाल किया जाना है। लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा है और इसे बहाल करने में अभी समय लग जाएगा। मंडी से पंडोह तक हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से सुचारू है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top