Bihar

ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन

अररिया फोटो:मंच पर डिप्टी सीएम और एसोसिएशन के अध्यक्ष

अररिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

ऑल इंडिया प्राइवेट कोचीन एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद जुनैद और सचिव सविता ठाकुर ने गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जाने के क्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें उन्होंने बिहार के कोचिंग संस्थानों को स्थाई निबंधन देने की मांग रखी।

दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में राशिद जुनैद ने बताया कि बिहार आदिकाल से ज्ञान स्थली रही है। वर्तमान में राज्य की उच्च शिक्षा में कोचिंग संस्थानों का अहम योगदान है। खासतौर पर सिविल परीक्षा सहित सरकारी भर्तियों व मैट्रिक इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में छात्र कोचिंग संस्थानों के मार्गदर्शन में लगातार राज्य को गौरवान्वित कर रहे है। लेकिन लाखों छात्रों को मार्गदर्शन देने वाले कोचिंग संस्थान व उससे जुड़े शिक्षक उपेक्षाहीन महसूस करते है। कारण है कि विगत एक दशक से कोचिंग संस्थान को स्थाई निबंधन की मांग लंबित है। जिससे शिक्षक अपनी भविष्य को लेकर चिंतित रहते है।

सचिव सविता ठाकुर ने कहां कि कोचिंग संस्थान को निबंधन को जिला से लेकर पूर्व के शिक्षा मंत्री तक कई बार मांग रखी गई आश्वासन तो मिलता रहा,लेकिन निबंधन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई। आईपका कोचिंग संचालकों के संरक्षण के लिए तत्काल निबंधन प्रक्रिया शुरू करने की मांग रखी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ज्ञापन पर विचार करने की बात कही। वही ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रशीद जुनैद, सचिव सविता ठाकुर, सदस्य एसपी सिंह, शमी अहमद मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top