
रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को भोजनावकाश के बाद सदन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति पारित किया।
इस आशय का प्रस्ताव भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने सदन में रखा। इसे सदन ने ध्वनिमत से सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस प्रस्ताव का हम समर्थन करते हैं लेकिन झारखंड अलग राज्य के योगदान में जयपाल सिंह मुंडा और विनोद बिहारी महतो का भी योगदान रहा है। केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजते समय इन दो विभूतियों का भी नाम उसमें जोड़ा जाना चाहिए।
इस पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अब तक किसी भी आदिवासी समुदाय के व्यक्ति को भारत रत्न नहीं मिला है इसलिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न मिले इसलिए इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है।
इसी दौरान कांग्रेस के प्रदीप यादव ने कहा कि विधानसभा परिसर मैं संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर, सिद्धू कानू और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा लगाई जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि यह बात पहले भी आ चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
