HimachalPradesh

अपने कौशल और व्यक्तित्व को निरंतर तराशने विद्यार्थीः डॉ राजेश

हमीरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में भौतिकी विभाग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए नवागंतुक विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने शिरकत की। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की दृष्टि और मिशन पर सबसे पहले प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि एक सच्चा इंजीनियर केवल तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि वह अपनी सोच, दृष्टिकोण और नवाचार से समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देता है। उन्होंने नए विद्यार्थियों ने दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित करने और उस दिशा में लगातार प्रयासरत रहने, पढ़ाई के दौरान एकाग्रत के साथ अध्ययन करने, अपने कौशल और व्यक्तित्व को निरंतर तराशने के अवसरों को लुभाने, हर विषय के बारे में गहनता से अध्ययन करने, ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्रों में सक्रिय भागीदरी करके अपने विचारों को साझा करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बिताया समय केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन को सही दिशा देने, व्यक्तित्व विकास करने और भविष्य की मजबूत नींव रखने का अवसर है। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ जेपी शर्मा, डॉ मीना, डॉ विजय, डॉ अंजली, अक्षय पटियाल उपस्थित रहे। वहीं, तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा और कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top