Bihar

राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ़ पीड़ितों का प्रदर्शन

हंगामा करते बाढ़ पीड़ित

भागलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‌जिले के नाथनगर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ आने के कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें कोई ठोस सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

लोगों ने आरोप लगाया कि सिर्फ सामुदायिक किचन के जरिए दो वक्त का खाना दिया जा रहा था। लेकिन वह भी कई बार अनियमित हो गया। पीड़ितों ने कहा कि न तो अब तक मुआवजा मिला है और न ही रहने और जरूरी सामान की कोई व्यवस्था की गई है। कई गांवों के लोग अब भी पानी में घिरे हुए हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से राहत पहुंचाने की बातें तो कही जा रही है, लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top