HimachalPradesh

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में नवाचार को मिला मंच, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में छात्रों ने बिखेरा हुनर

विभागों की इस पहल की सराहना की, प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की

हमीरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में ए.टी.एल., आई.टी. एवं विज्ञान विषयों पर आधारित एक भव्य नवोन्मेषी मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपने रचनात्मक विचारों और कार्यशील प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवोन्मेषी सोच और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान विभाग से विकास और ज्योति ठाकुर, ए.टी.एल. से विवेक तथा आई.टी. विभाग से सुजान और मृदुला के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं उपयोगी मॉडल तैयार किए।

प्रदर्शनी में भूकंप चेतावनी यंत्र, गति-संवेदक युक्त स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, चुंबकों से निर्मित भूकंपरोधी मकान, रसायनों से ऊर्जा उत्पादन, पादप कोशिका संरचना, बाढ़ चेतावनी प्रणाली, विद्युत के सुचालक एवं कुचालक तथा फायर स्नेक जैसे विविध और रोचक मॉडल प्रदर्शित किए गए।

वरिष्ठ छात्रों द्वारा प्रस्तुत उन्नत तकनीकी मॉडल जैसे – वायरलेस कंडक्शन, आईओटी आधारित होम ऑटोमेशन, सोलर चार्जर कंट्रोलर, सोलर ओवन और न्यूटन क्रैडल ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनकर सभी को प्रभावित किया।

प्रदर्शित मॉडलों का मूल्यांकन मौखिक प्रस्तुति, रचनात्मकता, उपकरणों का उपयोग, कार्यान्वयन की संभावनाएं और नवाचार जैसे मापदंडों पर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. आर.सी. लखनपाल, निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्राचार्या नैना लखनपाल एवं प्राचार्य अकादमिक्स डॉ. हिमांशु शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागी छात्रों से संवाद किया।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top