
नाहन, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल किसान सभा ने स्मार्ट मीटर लगाने की नीति का विरोध तेज कर दिया है। सभा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो 11 सितंबर को जिला मुख्यालय नाहन में बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
गुरुवार को किसान सभा के पदाधिकारियों ने नाहन में अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड सिरमौर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान सभा के नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब परिवारों के लिए भारी बोझ साबित होंगे और इनके कारण उपभोक्ताओं को महंगे बिजली बिलों का सामना करना पड़ेगा।
सभा ने आरोप लगाया कि यह नीति रोजगार पर असर डालेगी, बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाएगी और बिजली सेवाओं के निजीकरण की दिशा में कदम है। महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि नाहन और पांवटा से किसान प्रतिनिधि ज्ञापन सौंपने आए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान लगातार इस नीति का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह जनविरोधी है और किसानों को सीधा नुकसान पहुंचाएगी।
किसान सभा ने सरकार से स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। सभा ने साफ किया कि यदि सरकार ने कदम नहीं उठाया तो 11 सितंबर को बिजली बोर्ड कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
