Bihar

सम्राट चौधरी के मंच पर आते ही मची अफरातफरी,साथ में फोटो खिंचवाने और सम्मानित करने की मची होड़

अररिया फोटो:मंच पर अफरातफरी

अररिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में गुरुवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर उस दिन अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।जब मंच पर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हेलीपैड से मंच पर पधारे।

डिप्टी सीएम के मंच पर आते ही मंच पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। डिप्टी सीएम के साथ फोटो खिंचवाने और सम्मानित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में मंच पर एनडीए के कार्यकर्ता जमा हो गए।मंच की सुरक्षा पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जबकि मंच का संचालन कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा बार बार कार्यकर्ताओं से मंच को खाली करने का गुहार लगाते रहे।आधा से एक घंटा तक मंच पर अफरातफरी का माहौल रहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top