Bihar

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी का हुआ विरोध

अररिया फोटो:एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में स्थानीय विधायक का विरोध

अररिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में आयोजित राजग कार्यकर्ता सम्मेलन ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी का भीड़ ने विरोध किया।

सैकड़ों की संख्या में विरोध करने वाले शामिल लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए था।जिसमें मंचन हटाओ और फारबिसगंज बचाओ लिखा हुआ था।विरोध का यह सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब मंच पर पधारे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आगमन हुआ और उनका स्वागत का सिलसिला चल रहा था।मंच पर आपाधापी के बीच जब मंच संचालनकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी को संबोधन के लिए बुलाया गया।मंच का ज्योंही विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने संबोधन शुरू कर दिया। भीड़ का एक बड़ा समूह विधायक का विरोध करने लगा।

विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।बावजूद इसके विधायक अपना संबोधन करते रहे।लेकिन लगातार विरोध के नारे लगते रहने पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विरोध करने वालों को राजद का कार्यकर्ता करार दिया।उन्होंने अपने संबोधन में प्रशासन से विरोध करने वालों पर कार्रवाई करने और वीडियोग्राफी करने की बात कही।जिस पर विरोध करने वाले भड़क उठे।हालांकि पुलिस प्रशासन ने विरोध करने वालों को शांत करा दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top