Chhattisgarh

एनटीपीसी कोरबा संयंत्र में हादसा: ठेका श्रमिक की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

कोरबा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) कोरबा संयंत्र में एक सप्ताह पहले एक हादसा हुआ था, जिसमें एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन अब यह मामला सामने आया है।

बताया गया है कि, 22 अगस्त 2025 को संयंत्र के सीडब्ल्यू स्टेज II में क्रेन स्टालेशन का काम चल रहा था। इस कार्य का ठेका रेवा इंडस्ट्रीज को मिला हुआ था। कार्य के दौरान एक ठेका श्रमिक कृष ऊंचाई से लोहे के रेलिंग इत्यादि से टकराते हुए नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में कृष को एनटीपीसी, कोरबा के विभागीय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से उसे शहर के न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कृष की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक ठेका श्रमिक हरियाणा का रहने वाला था।

सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग विजय पोटाई ने बताया कि, घटना 22 अगस्त, 2025 की है। प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण ठेका श्रमिक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है।

इस मामले में एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। बताया गया है कि प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया और मीडिया को इसकी भनक नहीं लगने दी। मामले में संभवतः पुलिस ने मर्ग कायम किया है, लेकिन एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top