Haryana

पलवल में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, छत के रास्ते घुसे चोर

पलवल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बामनीखेड़ा गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात के समय घर के सभी सदस्य ड्यूटी पर गए हुए थे।

मकान मालिक ईश्वर लाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि वे प्राइवेट नौकरी करते हैं। सुबह वह अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गए थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और प्लास व पेचकश से ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

अलमारी से चोर सोने के जेवरात—नथ, झुमकी, अंगूठी, चैन, ओम, मंगलसूत्र, कुंडल और पाजेब सहित करीब डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इसके अलावा घर में अलग रखे 25 हजार रुपये भी चोरी कर लिए। जब ईश्वर लाल अपने परिवार के साथ घर लौटे तो उन्होंने दरवाजे का टूटा ताला और सामान बिखरा पाया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुट गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top