जम्मू,, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बाढ़ का असर पहलगाम क्षेत्र में भी देखने को मिला जहाँ तीन महत्वपूर्ण पुलों को भारी नुकसान पहुँचा है। जानकारी के अनुसार अरु वैली पुल, राफ्टिंग पॉइंट पुल और सख़रस श्रीगुफ़वाड़ा पुल बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। इन पुलों के टूटने से स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है और कई गाँवों का संपर्क भी कट गया है। प्रशासन ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने की कोशिशें की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
