
गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेंगमा रिजर्व फॉरेस्ट में जारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के दूसरे चरण में अब तक करीब 200 अवैध मकान हटा दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को दी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अतिक्रमित वन भूमि को मुक्त कर उसका पारिस्थितिक संतुलन बहाल करना है। मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “जो भी लोग हमारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
जिला प्रशासन, पुलिस बल और वन विभाग के सहयोग से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
