Haryana

सोनीपत: युवाओं को कौशलयुक्त बनाने काे उपायुक्त ने दिए निर्देश

सोनीपत: आईटीआई प्राचार्यो की बैठक लेते हुए उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि

मौजूदा प्रतिस्पर्धी दौर में युवाओं के लिए कौशल जरूरी है। केवल डिग्री से रोजगार नहीं

मिलता, व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षता ही आत्मनिर्भर और सफल करियर का आधार बनती

है। उन्होंने कहा कि उद्योगों और रोजगार बाजार की बदलती मांगों को देखते हुए युवाओं

को नई तकनीकों और व्यावसायिक प्रशिक्षण से खुद को अपडेट रखना चाहिए।

युवाओं को कौशलयुक्त बनाने के लिए उपायुक्त ने गुरुवार को जिला आईटीआई

प्राचार्यो की बैठक ली,जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि आईटीआई अध्यापक व सरपंच गांव-गांव

जाकर युवाओं को दाखिले के लिए प्रेरित करें और विभिन्न ट्रेड्स की जानकारी दें। इससे

युवाओं को रोजगार पाने और अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि

खरखौदा आईएमटी में बन रहे मारुति प्लांट और अन्य कंपनियों से युवाओं को अधिक रोजगार

के अवसर मिलेंगे। इसके लिए आईटीआई प्रिंसिपल कंपनियों से संपर्क कर आवश्यक कौशल की

जानकारी जुटाएं और उसी अनुरूप प्रशिक्षण दें।

उपायुक्त ने आईटीआई में खाली पड़ी जमीन की रिपोर्ट तैयार कर

भेजने के निर्देश दिए ताकि उस पर अतिरिक्त स्किल सेंटर खोले जा सकें, इसके लिए कंपनियों से समन्वय बनाकर ठोस योजना बनाई जाए।

विकास कार्यों को लेकर उपायुक्त ने बीडीपीओ और एसडीओ को सख्त

निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। खामियां मिलने

पर संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह

वे स्वयं एक ब्लॉक के कार्यों की जांच करेंगे। बैठक में पंचायत विभाग के अधिकारी, एक्सईएन

कुलबीर फौगाट, बीडीपीओ राजेश, अंकुर, परमजीत, आईटीआई प्रिंसिपल विक्रम सिंह, मेजर संजय

श्योराण, खरखौदा प्रिंसिपल संदीप अहलावत सहित सभी आईटीआई प्रिंसिपल व एसडीओ मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top