HEADLINES

राजनीतिक हताशा में सामाजिक मर्यादाएं तोड़ रहे राहुल-तेजस्वीः चुग

भाजपा महासचिव तरुण चुग

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राजनीति को जिस स्तर तक गिराने का काम किया है, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए जिस प्रकार की अभद्र भाषा उनके मंच से बोली गई, उसने राजनीतिक गरिमा की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं।

भाजपा महासचिव तरुण चुग ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, पर किसी की मां का अपमान करना घोर निंदनीय है।

यह आचरण बताता है कि राहुल और तेजस्वी ने जनता का विश्वास खो दिया है और अब वे राजनीतिक हताशा में सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं। बिहार की जनता ने अपमान को कभी स्वीकार नहीं किया है। राहुल और तेजस्वी यदि हज़ार बार भी माफ़ी मांग लें, तब भी इस अभद्रता के लिए उनको माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास से डरकर झूठी बातें फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ईमानदारी से देश की सेवा कर रहे हैं। जनता उनपर सच्चे मन से भरोसा करती है। चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर भी हमला बोला। चुग ने कहा कि प्रचार में व्यस्त मुख्यमंत्री मान केंद्र की योजनाओं को अपना बताकर जनता को सिर्फ गुमराह करते हैं। पंजाब कर्ज़, बेरोज़गारी और बदहाल कानून व्यवस्था से जूझ रहा है। अब जनता जान चुकी है कि झूठे वादों और दिखावे से नहीं, काम से विकास होता है।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top