Chhattisgarh

प्रशासन ने बाढ़ से जनहानि पर तत्काल उपलब्ध करवाया आर्थिक सहायता

जनहानि पर तत्काल उपलब्ध करवाया आर्थिक सहायता

जगदलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार बारिश के कारण जनहानि की सूचना पर जिला कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में तोकापाल एसडीएम शंकर सिन्हा द्वारा पीड़ित परिवार काे तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात्रि में बास्तानार अंतर्गत ग्राम सावगेल निवासी माहरु की अतिवृष्टि से मकान के गिरने से दबकर निधन होने पर मृतक के निकटतम वारिस पत्नी चैती को 25 हजार रुपये तात्कालिक आर्थिक सहायता उनके घर जाकर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त तात्कालिक सहायता प्रदान करने सहित राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता देने हेतु प्रकरण तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति के अनुरूप आर्थिक सहायता दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top