
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत में खरखौदा क्षेत्र के गोपालपुर रोड स्थित पीर की मजार
पर बुधवार देर रात सेवादार पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले
में घायल सेवादार की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे
रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, पीर की मजार पर दो साल से रह रहा सेवादार
जगफूल उर्फ पिंटू बुधवार रात डेढ़ बजे सो रहा था। इसी दौरान दो युवक पहुंचे और उससे
नशे के लिए पैसे मांगने लगे। सेवादार ने पैसे देने से इनकार किया, तो तीन और युवक वहां
आ गए। पीड़ित ने बताया कि पांचों को देखकर उसने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की। इस
पर आरोपित भड़क गए और उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने मारपीट कर उसके हाथ
पर तेजधार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद लोगों की मदद से उसे खरखौदा सिविल अस्पताल ले
जाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल
मामले की पुलिस के पास औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि
शिकायत मिलने पर जांच शुरू की जाएगी और आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
