श्रीनगर, 28 अगस्त हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय ने केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा खराब मौसम और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए सदन समितियों, वित्तीय समितियों और अन्य विधानसभा समितियों की सभी निर्धारित बैठकें 5 सितंबर तक स्थगित कर दी हैं। प्रशासन आपातकालीन स्थिति से निपटने में पूरी तरह से लगा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
