West Bengal

तेंदुए के हमले में नाबालिग की मौत

जलपाईगुड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । तेंदुए के हमले में एक नाबालिग की मौत हो गई है। यह घटना जिले के नागराकाटा ब्लॉक अंगराभाषा-2 नंबर ग्राम पंचायत के खुटाबाड़ी में घटी है। मृतक नाबालिग का नाम मोहम्मद करीमुल हक (12) है। वह छठी कक्षा का छात्र था। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बीती शाम एक तेंदुआ घर के सामने से नाबालिग को उठा ले गया। जैसे ही कुछ लोगों ने यह दृश्य देखा वे चीखने-चिल्लाने लगे। तभी तेंदुआ नाबालिग को कुछ दूर लेजाकर छोड़कर भाग गया। बाद में स्थानीय लोगों ने नाबालिग का शव रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया। इस बीच, घटना की खबर मिलते ही बानरहाट थाने की पुलिस के साथ-साथ बिन्नागुड़ी और डायना रेंज के वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इधर, मौके पर पहुंचे प्रशासन को घटना से नाराज ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वन विभाग के कर्मियों ने इलाके को घेर कर तेंदुए की तलाश शुरु कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top