WORLD

नेपाली प्रधानमंत्री ओली के चीन यात्रा के दौरान लिपुलेख का मुद्दा उठाएंगे

नेपाल सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरूंग

काठमांडू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली अगले सप्ताह चीन में तियानजेन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के दौरान लिपुलेख कालापानी लिंपियाधुरा सीमा क्षेत्र का मुद्दा उठाएंगे।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बुधवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओली की चीन भ्रमण के दौरान चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात तय है।

गुरुंग कहा कि भारत और चीन के बीच हाल ही में हुए व्यापारिक मार्ग समझौते में नेपाल की भूमि लिपुलेख का जिक्र करने को लेकर चीन और भारत के सामने मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेपाल की जानकारी के बिना लिपुलेख के रास्ते व्यापारिक मार्ग को लेकर समझौता करने को लेकर नेपाल अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री ओली की तियानजेन में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग से मुलाकात होना तय है।नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ही प्रधानमंत्री के तियांजिंग और बीजिंग की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा की घोषणा की है।

प्रवक्ता ने कहा कि लिपुलेख का मामला अब सिर्फ नेपाल और भारत के बीच का नहीं रहा। भारत के साथ समझौता कर चीन भी इसमें शामिल हो गया है इसलिए चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात के समय भी इस मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया जाएगा।

गुरुंग ने कहा कि तियानजेन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली मुलाकत में भी लिपुलेख का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित भारत यात्रा में इस विषय को द्विपक्षीय बातचीत के एजेंडा में शामिल करने की तैयारी है।

उल्लेखनीय है कि नेपाल सरकार की ओर से हाल ही में यह मुद्दा पुन: उठाया गया था जिस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने लिपुलेख कालापानी लिंपियाधुरा सीमा क्षेत्र पर नेपाल के दावे को तथ्यों के विपरीत बता कर खारिज कर दिया था।

प्रधानमंत्री ओली शनिवार से पांच दिवसीय यात्रा पर चीन रवाना होने वाले हैं जहां वो तियांजिंग और बीजिंग का दौरा करेंगे। इसके बाद 16 सितंबर से प्रधानमंत्री ओली की भारत भ्रमण प्रस्तावित है जहां बोधगया में भारतीय प्रधानमंत्री के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top