



अमेठी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बृहस्पतिवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रानीगंज कस्बे में हुई इस घटना की सूचना सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस को मिली। इसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को तुरंत इलाज के लिए ट्रामा सेंटर जगदीशपुर भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के पास से निकले कागजात से मृतकों की पहचान हसन पुत्र मुस्तफा (60) और अमीरुल हसन पुत्र जैनुल हसन (52) निवासी ग्राम,पोस्ट और थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध में मृतकों के घर सूचित कर दिया गया है। घर वाले ट्रामा सेंटर जगदीशपुर पहुंच चुके हैं। परिजनों के अनुसार यह लोग घर से सुबह 3 बजे के करीब सुल्तानपुर जनपद के मनिहारपुर में किसी मजलिस में शामिल होने की के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में दुर्घटना घट गई। दोनों मृतक आपस में चाचा भतीजे हैं। लाश का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। टक्कर मारने वाली रोडवेज बस टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से रोडवेज बस की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
