
जौनपुर, 28अगस्त (हि .स.)। जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मछलीशहर पड़ाव में सोमवार शाम को तेज बारिश के दौरान विद्युत पोल में करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। दो लोग नाले में बह गए, जबकि एक ऑटो चालक ने सीवर के बाहर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। बुधवार शाम को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में विद्युत विभाग और नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता की लापरवाही सामने आई है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव तुरंत मौके पर मिला। दो शवों को मंगलवार शाम को नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की मदद से बरामद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया गया है। इस मामले में बुधवार रात जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि जांच के लिए एसपी सिटी, सीआरओ और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की त्रिस्तरीय समिति बनाई गई थी। दोषी पाए गए अधिकारियों के निलंबन के लिए शासन को पत्र लिख रहे हैं। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। वही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर प्रति व्यक्ति साढ़े सात लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
