Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : सुकमा के सिलगेर में माओवादियों ने की मुखबिर के आरोप में शिक्षा दूत की हत्या

सुकमा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के के सिलगेर में माओवादियों के द्वारा मुखबिर के आरोप में शिक्षा दूत लक्ष्मण बारसे की माओवादियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि माओवादियों के द्वारा पूर्व भी शिक्षा दूत को समझाइस दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिलगेर में बुधवार को देर शाम लगभग 07:30 बजे मण्डीमरका में कार्यरत शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे पिता (30 वर्ष ), निवासी ग्राम पेगड़ापल्ली थाना बासागुड़ा बीजापुर, वर्तमान पता सिलगेर की माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बीच – बचाव के दौरान परिजन के साथ मारपीट की गई। इस घटना को लेकर जगरगुंडा पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वही इस घटना की बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top